आसनसोल। बराकर में इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डीएवी स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया। डीएवी स्कूल के सोनू हेला, अंशु कुमार गुप्ता, रौनीत यादव ने गोल्ड, शिवम बर्मन, आदित्य पांडेय, अर्जुन रावत, अंकुश प्रसाद मोदी, गौरव वर्मा, शीतलेश गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता ने सिल्वर एवं सूर्यकांत प्रसाद ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है। इसे लेकर डीएवी स्कूल के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया,स्कूल के टीचर इंचार्ज उपेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दिया। कोरिया ताइक्वांडो स्पोर्ट्स अकादमी के रेफरी जया साव ने वेस्ट रेफरी अवार्ड प्राप्त किया, ज्योति बर्नवाल ने गोल्ड , मधुमिता कोरा ने सिल्वर, राधिका दे ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। कोच सुनील ठाकुर
ने बताया कि सभी बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहा।