Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पांडवेश्वर में महिला की अस्वभाविक मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पांडवेश्वर । पांडवेश्वर डीवीसी क्षेत्र इलाके में एक महिला की अस्वभाविक मौत हो गई। सोमवार को महिला के परिवार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत फांसी के फंदे से की गई है। मृतक महिला का नाम आरजू परवीन(20) बताया गया है। रानीगंज के रोनाई निवासी आरजू परवीन की शादी बीते महीने की 21 तारीख को डीवीसी पाड़ा, पांडवेश्वर निवासी हामिद खान उर्फ ​​चांद से हुई थी। शादी के एक महीने से भी कम समय में महिला की असामयिक मृत्यु को लेकर परिवार की ओर से थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। पांडवेश्वर थाना की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp us