पुलिस प्रशासन जनता से जुड़े – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग स्थित 7 बटालियन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कानून विधि न्याय व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कार्यक्रम का उदघाटन किया उन्होंने कहा कि तृणमूल के शासन से पहले माकपा के शासनकाल में पुलिस को किसी प्रकार की स्वतंत्रता नहीं दी जाती थी। पुलिस परिवारों के आर्थिक मदद हेतु किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाता था। तृणमूल के शासनकाल में बंगाल में चारों और विकास हुआ है। कल्याणपुर हाउसिंग स्थित सेवन बटालियन की दुर्दशा ऐसी थी कि यहां पर न किसी प्रकार की सुख सुविधा उपलब्ध थी न ही कोई व्यवस्था थी। तृणमूल सरकार ने परिवेश को ही बदल दिया। पुलिस हाउसिंग बोर्ड खेल का मैदान पुलिस के परिवार के लिए आवास की अवस्था और अन्य प्रकार के सुख सुविधा प्रदान की गई। जिले में पहले अतिरिक्त एसीपी को नियुक्त किया जाता था लेकिन वर्तमान समय में पश्चिम बर्दवान जिले में आईएएस, आईपीएस के अधिकारियों को पदभार दिया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि वे जनता के साथ एकजुट होकर हर प्रकार के कार्य करें। यह कभी अनुभूति नहीं होने दे कि वह जनता से अलग है। इस मौके पर पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास सहित अन्य मौजूद थे।