आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने पार्किंग होर्डिंग को लेकर पूर्व मेयर के आरोपों को किया खारिज
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने मंगलवार को निगम के आलोचना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना हाल ही में भाजपा नेता और पुर्व मेयर के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि आज फेसबुक ट्वीटर के जमाने में किसी के खिलाफ भी कोई भी आरोप आसान से लगा सकता है। अमरनाथ चैटर्जी ने पूर्व मेयर पर पार्किंग और होर्डिंग में तीन करोड़ की राशि बकाया होने पर कहा कि यह तबकी बात है जब वह इन सारी चीजों के दायित्व में नहीं थे। उन्होंने बताया कि पार्किंग और होर्डिंग के लिए आखिरी टेंडर 2016 में हुआ था जिसे लगातार बढ़ा कर दुसरा टेंडर 16 दिसंबर 2020 को हुआ। चेयरमैन ने कहा कि 2020 के मार्च तक होर्डिंग और पार्किंग में 2 करोड़ 25 लाख से ज्यादा की राशि बकाया हुई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों हुआ इसका समुचित जवाब नही दे पाएंगे। क्योंकि तब वह इसके दायित्व में नहीं थे। अमरनाथ चैटर्जी ने पूर्व मेयर का नाम लिए बिना कहा कि उनके कार्यकाल में इन पार्किंग और होर्डिंग की जिम्मेदारी जिसे सौंपी गई थी उनके पास से 9 फाइलें गायब हो गईं है। इन फाइलों के मिलने के बाद ही बकाया राशि का सही आंकलन हो पाएगा। उन्होंने कहा कि फिर से टेंडर का आह्वान किया गया है और जल्द ही निगम की तरफ से कार्यवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फाइल गायब होने को लेकर निगम के कमिश्नर उचित कानूनी कार्यवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग और होर्डिंग में 2021 में 78 लाख रुपये की राशि की उगाही की गई है। अमरनाथ चैटर्जी ने सभी राजनीतिक दलों को नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रानीगंज, कुल्टी में सभी होर्डिंग अवैध हैं। वहीं आसनसोल के सिर्फ 32 होर्डिंग ही वैध है। बाकी सभी अवैध है। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि सभी अवैध होर्डिंग को हटाया जाएगा और उनसे बकाया राशि की वसूली की जाएगी।