जसीडीह स्टेशन पर राजभाषा विषयक एक खास बैठक संपन्न
आसनसोल । राजभाषा अधिकारी/आसनसोल मंडल डाॅ.मधुसूदन दत्त की गरिमामयी उपस्थिति में और स्टेशन प्रबंधक/जसीडीह एसके मंडल की अध्यक्षता में बीते बुधवार को राजभाषा विषयक एक खास बैठक संपन्न हुई, जिसमें जसीडीह स्टेशन के ड्यूटीरत कार्यालय प्रभारियों/पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक में महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे के वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर राजभाषा हिंदी की विशिष्ट गतिविधियों और उसके प्रगामी कार्यों के प्रोत्साहन संबंधी तैयारियों पर विचार-विमर्श हुआ। राजभाषा विभाग की ओर से स्टेशन पर “राजभाषा -दीर्घा” संबंधी एक बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया, जिसमें मंडल की राजभाषा विषयक गतिविधियों और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले जसीडीह के विभिन्न विभागों के कार्मिकों के कार्यों के नमूनों को सचित्र प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंडल में लागू राजभाषा विषयक प्रोत्साहन योजनाओं की संक्षिप्त विवरणिका भी दी जाएगी ताकि कार्मिक इस हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित हो सके। राजभाषा अधिकारी डॉ. दत्त ने उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने उन कार्मिकों के कार्यों को स्टेशन प्रबंधक श्री मंडल को दो-चार दिनों के भीतर उपलब्ध करा दे। ताकि महाप्रबंधक महोदय और मुख्य राजभाषा अधिकारी/पूर्व रेलवे के अवलोकनार्थ उन्हें “राजभाषा दीर्घा” के बोर्ड पर दर्शाया जा सके। इससे राजभाषा के प्रति कार्मिकों का रुझान बढ़ेगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा।
इस अवसर पर जसीडीह के कार्यालय प्रतिनिधि के रूप में श्री ओझा/माल गोदाम,श्री गौतम/सीटीआई, श्री मृत्युंजय/कैरेज, श्री नीतेश/बिजली/सामान्य,श्री सिन्हा/सीआईटी श्री संजय/सीएस और रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षकद्वय बतौर विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे। पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता/वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह बैठक संपन्न हुई।