रानीगंज को सब डिवीजन दर्जा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
आसनसोल । रानीगंज सिटीजन फोरम की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला कार्यालय के सामने में धरना प्रदर्शन किया गया। इनकी मांग है कि रानीगंज को उसका सब डिविजन का दर्जा फिर से लौटाया जाए। इस संबंध में रानीगंज के विशिष्ट उद्योगपति रोहित खेतान ने कहा कि रानीगंज एक बेहद प्राचीन शहर है। रानीगंज को देश का ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पूरे देश में जाना जा सकता है। यह पहले एक सब डिविजन हुआ करता था। लेकिन किन्हीं कारणों से इस शहर से सब डिविजन का दर्जा छीन लिया गया। रोहित खेतान ने कहा कि रानीगंज के व्यापारियों और अन्य आम जनता की सहुलियत के लिए फिर से रानीगंज को सब डिविजन का दर्जा लौटाया जाए। वहीं एक अन्य व्यापारी ने कहा कि रानीगंज का स्थान आसनसोल और दुर्गापुर से भी पहले आता है। यहां विकास के बहुत से काम हुए थे। लेकिन रानीगंज में न तो निगम है और न ही सब डिविजन का दर्जा । उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि रानीगंज को सब डिविजन का दर्जा लौटाया जाए। इसके लिए वह जिला अधिकारी के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया।