काली पहाड़ी में दिवंगत विपिन रावत सहित हेलीकॉप्टर हादसे में मरने वाले सभी व्यक्तियों को दी गई श्रद्धांजलि
आसनसोल । बुधवार तमिलनाडु के कन्नूर इलाके में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस जनरल विपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में विपिन रावत की पत्नी भी थी। गुरुवार काली पहाड़ी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां जनरल विपिन रावत सहित हादसे में मरने वाले अन्य सभी वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रमोद सिंह, मोतिष डोम, संजय सिंह, रामकृष्ण चटर्जी, पोरेश पांडे, बिनेश राजवंशी, राहुल सिंह, मुकेश गुप्ता, अमित सिंह, मिंटू सिंह, किशन बाउरी, विकास नोनिया, प्रकाश दास, लखीराम हांसदा, राधेश्याम सिंह, जीतू केवट, वकील गोप, दुर्लभ सिंह, जीतू दास सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने दिवंगत सैनिकों की तस्वीरों के सामने मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी । इनका कहना है जनरल विपिन रावत सहित इन वीर सैनिकों की मौत से देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। सभी ने दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति की कामना की।