चिटफंड घोटाले में बर्दवान नगर पालिका के प्रशासक को सीबीआई ने की गिरफ्तार, लिया 3 दिनों का रिमांड
आसनसोल । बीते कुछ समय से इस राज्य के साथ साथ शिल्पांचल में भी केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की सक्रियता काफी बढ़ गई है। खासकर टीएमसी नेताओं और उनके करीबियों के खिलाफ सीबीआई की तरफ से कड़े कदम उठाए गए है। कोयला तस्करी के साथ साथ सीबीआई द्वारा एक चिटफंड घोटाला मामले की जांच भी की जा रही है। इस जांच में सीबीआई ने बर्दवान नगर पालिका के प्रशासक प्रणव चटर्जी को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया। बर्दवान नगर पालिका के प्रशासक प्रणव चटर्जी को कोलकाता से आई सीबीआई की टीम ने उनको उनके ही घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को आसनसोल की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में उनको पेश किया। सीबीआई कोर्ट ने प्रशासक प्रणव चटर्जी की जमानत याचिका खारिज कर 3 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। सूत्रों के अनुसार बर्दवान सनमार्ग नामक चिटफंड कंपनी पर लगभग 4 करोड़ रुपये की आर्थिक धोखाधड़ी का आरोप लगा है। निवेशकों को आकर्षक व्याज का लालच देकर यह घोटाला किया गया। बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने इस कंपनी में अपने रुपए निवेश किए थे। लेकिन उनको न तो उनकी राशि वापस मिली और न ही उनको कोई मुनाफा मिला। निवेशकों द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच की गई और बर्दवान नगर पालिका के प्रशासक प्रणव चटर्जी की संलिप्तता पाए जाने पर सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया।