सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बिजनेस रिलेशनशिप एनरीचमेंट कार्यक्रम आयोजित
आसनसोल । सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय-दुर्गापुर के तत्वाधान में आसनसोल क्लब के सभागार में शुक्रवार को बिजनेस रिलेशनशिप एनरीचमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिल्पांचल के उद्योगपतियों एवं उद्योमियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक सोराबजी पोचखानवाला के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों एवं बैंक के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया बुम्बई के महाप्रबंधक मुकुल एन दंडिगे, क्षेत्रीय प्रबंधक (दुर्गापुर ) महेंद्र सिंह, उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार, मुख्य प्रबंधक ( मामरा बाजार दुर्गापुर ) अमित कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं शिल्पांचल के उद्यमीयों में फॉस्बेक्की के महासचिव सचिन राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुटगुटिया, क्रेडाई के विनोद गुप्ता, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ विस्वाल, मुकेश तोडी, आरपी चौधरी, जामुड़िया चेंबर के अजय खेतान, हरि नारायण अग्रवाला, भगवती अग्रवाल, राजन सिंह बग्गा, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता मुकुल एन दंडिगे ( महाप्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई) ने किया। मंच का संचालन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- हट्टन रोड, आसनसोल के शाखा प्रबंधक वाई० डी० मिश्रा ने किया।आमंत्रित अतिथियों एवं उद्योगपतियों को सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर को सहायता प्रदान करने के विभिन्न प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए उद्यमीयों की आशाओं व अपेक्षाओं पर चर्चा की गई। विशेष कर ऋण आवेदन की प्रक्रिया को सरल, सुगम एवं सहजता से उपलब्ध कराने की बैंक की प्रतिबद्धता को परिलक्षित किया गया। उद्यमीयों को उनके विभिन्न सवालों के जवाब दिये गये। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हॉस्पिटल मोड़ शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश सिंह, बर्नपुर शाखा के प्रबंधक आरके मंडल, बराकर से प्रियंका कुमारी, क्षे०का० दुर्गापुर से शंभु पाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।