पराये पराये बैठक के दौरान 78 नम्बर वार्ड में की गई बैठक
आसनसोल । हमारी प्रेरणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हमारे सलाहकार प्रदेश अध्यक्ष और सांसद माला राय और हमारे मार्गदर्शन कानून और पीडब्ल्यूडी विभाग पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक और पश्चिम बर्दवान बंग जननी वाहिनी के जिला अध्यक्ष अल्पना बनर्जी के निर्देश पर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए पराये पराये बैठक की जा रही है। शुक्रवार को निगम के 78 नम्बर वार्ड में बंग जननी वाहिनी की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बंग जननी वाहिनी के कार्यकारी अध्यक्ष सीके रेशमा रामकृष्णन ने कहा कि लगातार सभी महिलाओं तक पहुंचने और उन्हें आगे एक बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा। इसके तहत पराये पराये बैठ कर्मसूची चल रही है। बैठक के दौरान ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को बंग जननी वाहिनी से जुड़ा जा रहा है। राज्य के लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। महिलाएं योजनाओं का लाभ उठाकर स्वनिर्भर बन रही है।