जेसीबी मशीनों का प्रयोग कर अवैध तरीके से हो रही है बालू लूट
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के दामोदर नदी से बालू उठाने के लिए सरकारी तौर पर दो घाटों को टेंडर दिया गया है।वहीं अंडाल के दामोदर नदी स्थित बास्का एवं पुबरा बालू घाट पर जेसीबी मशीनों का प्रयोग कर अवैध तरीके से बालू उत्खनन किया जा रहा है जिस कारण नदी अपना अस्तित्व खोती जा रही है। उक्त बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के बीच नाव के सहारे पंप लगाकर बालू उत्खनन किया जा रहा है। तथा इस बालू को छननी मशीन से छानकर बालू के मोटे कण को पुनः नदी में फेंक दिया जाता है। इस कारण भविष्य में नदी के जल प्रवाह में समस्या आ सकती है। फिल्टर बालू को बड़े-बड़े जेसीबी मशीनों के सहारे ट्रकों में लोड कर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। चूंकि जेसीबी मशीनों से बालू उठाना गैर कानूनी है। सरकारी आदेश के अनुसार केवल मैनुअल तरीके से बालू लोड किया जाना चाहिये। इस बालू को ट्रकों तथा पास के रेलवे साइडिंग से रेलवे वैगन में लोड कर गंतव्य स्थान पर भेजा जा रहा है। ऐसा कर व्यवसायी मोटा मुनाफा कमा रहे है। आरोप है कि इस व्यवसाय में सरकारी चालान का गलत उपयोग किया जा रहा है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि एक तरफ एक कंपनी को केवल मात्र दूसरे प्लॉट से बालू उठाने पर कंपनी को मोटा चालान काटा गया था। वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े बालू का अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा है जिस पर अंडाल थाना, बीएलआरओ एवं जिला शासक का भी कोई ध्यान नही है, इस कारण स्थानीय लोग संबंधित अधिकारियों तथा बालू माफियाओं के बीच संलिप्तता का आरोप लगा रहे है। इस संबंध में पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने बताया कि मशीन द्वारा बालू उत्खनन को लेकर वहां के एक अधिकारी को सस्पेंड किया जा चूका है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जहां भी मशीन से बालू निकाला जा रहा है। वहां प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।