तापसी बाबा मंदिर से मां घाघरबुढ़ी मंदिर तक चार धाम बनाया जाएगा – कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । किसी भी सामाजिक कार्य को सफल करने के लिए सबसे पहले ट्रस्ट बनाना बहुत जरूरी होता है। उक्त बातें शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी व व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने तपसी बाबा मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कही। सनद रहे कि तापसी बाबा मंदिर के शिवलिंग खंडित हो गया है। आगामी 11 फरवरी 2022 को शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। उसी की तैयारी को लेकर बैठक की गई। उदयपुर से शिवलिंग लाया जाएगा। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि तापसी बाबा मंदिर बहुत ही अनुपम तीर्थस्थल है। यहां आकर मन को शांति मिलती है। वहीं उन्होंने कहा कि यहां एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा। जिन्होंने ने जमीन दान दिया है। उनका कागजात लेकर सबसे पहले जमीन की मापी करनी होगी। उसके बाद एक ट्रस्ट बनाया जाएगा। ट्रस्ट में बुजुर्गों का होना बहुत जरूरी। वहीं उन्होंने कहा कि सदस्यता बढ़ानी होगी ट्रस्ट में उन्हीं लोगों को रखा जाएगा जो पूरा सहयोग करेंगे। भगवान स्थल में राजनीतिक नहीं होना चाहिए। राजनीतिक की जगह अलग होती है, सामाजिक काम का जगह का अलग होता है। सामाजिक काम में सामाजिक लोगों को रखने से समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बीते 10 नवंबर को एक सार्वजनिक तौर पर घोषणा किए थे कि तपसी बाबा मंदिर से लेकर मां घाघरबुढ़ी मंदिर तक चार धाम बनाया जाएगा। इसके लिए सभी लोगों की सहयोगिता की जरूरत है। तपसी बाबा मंदिर में बहुत चीज की जरूरत है। जैसे मार्वल लगाना है, रंग रोगन करना। उन्होंने कहा कि यहां काफी जगह है। आपलोगों की सहमति रही तो यहां भव्य मंदिर बनाया जाएगा। सुंदरीकरण के लिए पार्क बनाना होगा। इसके साथ ही सामूहिक भवन भी बनाया जाएगा जिसमें समाज के असक्षम और सक्षम लोग यहां शादी विवाह कर सके। मंदिर से पवित्र स्थल कुछ भी नहीं होता है। उन्हीं उन्होंने कहा कि इसके लिए चार पांच बैठक करनी पड़ेगी। आगामी बैठक रविवार को किया जाए जिसमें सारा सिद्धांत लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका जितना हो सके उसका वह विधिवत घोषणा भी करेंगे। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, राम निवास सिंह, बबुआ सिंह, कैलास राय, राधेश्याम चौबे, राजेश मिश्रा, सुदर्शन सिंह, अम्बिका शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।