शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने फुटबॉल मैच में दिखाए जौहर
आसनसोल । कल्ला के आपनजन क्लब की ओर से स्व. राजीव बाउरी और स्व. प्रलय मिश्रा की याद में आयोजित रनिंग नॉक आउट फुटबाल टुर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को कल्ला फुटबाल मैदान में खेला गया। फाइनल मुकाबले में कल्ला आपनजन क्लब और बलाभपुर एकादश की टीमें आमने सामने थी। फाइनल मुकाबले में राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, निगम बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, नार्थ ब्लॉक 2 तृणमूल अध्यक्ष उतपल सिन्हा, विशिष्ट सामजसेवी कृष्णा प्रसाद, उद्योगपति सह सामजसेवी एचएन मिश्रा, जौहर मिश्रा, अरूप मंडल, गौर घोष सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित थे। इस फाइनल की सबसे विशेष बात यह रही कि आसनसोल के विशिष्ट समाज सेवी कृष्णा प्रसाद ने खुद फ्रेंडशिप फुटबॉल खेल में हिस्सा लिया। वहीं फाइनल मैच एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कल्ला आपनजन क्लब की टीम ने 3-1 से खिताबी जीत हासिल की। कृष्णा प्रसाद की ओर से विजेता टीम को 30 हजार तो वहीं उप विजेता को 25 हजार का ईनाम दिया गया। विदित हो कि इस प्रतियोगिता के पुरस्कार कृष्णा प्रसाद की तरफ से दिए गए। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने मलय घटक को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्ही के उत्साह के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन संभव हो पाया। वहीं उन्होंने कहा कि आसनसोल को खेलकूद के क्षेत्र में पूरे राज्य में सुनाम स्थापित करने की जरूरत है। वर्ष 2019 में सेनरेले फुटबॉल मैदान में फुटबॉल गोल्ड कप का आयोजन किया गया था। वर्ष 2022 के 12 जनवरी को अन्तर्राज फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्य के प्रत्येक जिला, बिहार और झारखंड की कुल 60 टीम हिस्सा लेगी। उसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है। आसनसोल के युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए एक अकादमी बनायी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में आसनसोल को राज्य स्तर तक पहुंचना लक्ष्य है।