विभिन्न मांगों के समर्थन में आशा कर्मियों ने रैली कर जिला शासक को दिया ज्ञापन
आसनसोल । पश्चिम बंगाल आशा कर्मी युनियन जिला कमेटी की तरफ से एसयूसीआई श्रमिक संगठन, एआईयूटीयूसी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार आसनसोल के रवीन्द्र भवन से एक रैली निकाली गई। यह रैली जिला शासक कार्यालय तक गई। इस मौके पर आशा कर्मी उषा आचार्या के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में आशा कर्मियों ने हिस्सा लिया। इन आशा कर्मियों ने कार्यक्षेत्र में आशा कर्मियों को सुविधा प्रदान करने की मांग करते हुए यह रैली निकाली। इन्होंने कार्यक्षेत्र में इनपर से काम का बोझ कम करने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इनका कहना है कि इनको एक काम खत्म होते ही दूसरा काम दे दिया जाता है। जिससे इनको भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने न्युनतम 21 हजार रुपये वेतन, कोरोना काल में जिन्होंने जो काम किया था उसका भुगतान करने की मांग की। इसके अलावा जो आशा कर्मी काम के दौरान कोरोना पीड़ित हुई थी। उन्हें कोई राशि नहीं मिली। वही जिनको कोरोना से मृत्यु हुई थी। उनके परिजनों को भी अभी तक कुछ नहीं मिला। इनका कहना था कि इनको अक्सर बिना मेहनताने के ही कई काम करवाए जाते है। रैली में जामुड़िया, कांकसा, रानीगंज, सालानपुर, पांडवेश्वर, बाराबनी, फरिदपुर ब्लॉक की आशा कर्मियों ने हिस्सा लिया। आशा कर्मियों ने जिला शासक को ज्ञापन सौंपा।