कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की ओर से कई चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
आसनसोल । बीते दो सालों से कोरोना ने पूरे विश्व पर कहर बरपा कर रखा है। इसकी चपेट में सबसे ज्यादा कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले चिकित्सक चपेट में आए है। लेकिन फिर भी यह चिकित्सक अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे है। इसी क्रम में मंगलवार आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मो. शाकिर के नेतृत्व में रेलपार के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इन कोरोना योद्धाओं को गुलदस्ता देकर एवं उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मो. शाकिर ने कहा कि पूरी दुनिया जब कोरोना की चपेट में थी और हमारा देश भी कोरोना काल में था। तब भारत में भी कई चिकित्सक भी इस समस्या से दो चार हुए। यहां तक कि कई शीर्ष चिकित्सक मरीजों को बचाने की कोशिश में खुद इसकी चपेट में आ गए। यही वजह है कि कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से ऐसे जाबाज चिकित्सकों को सलामी दी गई। वहीं रेलपार ने कई चिकित्सकों ने जुनून और इंसानियत की मिसाल पेश करके रेलपार के कई मरीजों को बचाया। इसलिए उन कोरोना युद्ध के जांबाज चिकित्सक डॉ.शमीम आलम, डाॅ. उमा कांत प्रसाद, डॉ. चंचल मुखर्जी, डॉ.अमीन, डॉ. नज़र इमाम, डॉ.अकिल खान, डॉ. वसीम खान, डॉ. नसीम अंसारी, डॉ. इबरार और डॉ. आलम को सम्मानित किया गया। सभी चिकित्सकों को उनके चेम्बर में जाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मो.शाकिर, मो. मिन्हाज, मो. फिरोज, मो. आजाद, मो.सरताज, मो. अफजल, मो. अहमद आदि उपस्थित थे।