शिक्षाविद हरिहर प्रसाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन
बर्नपुर । बर्नपुर के शिक्षाविद सेवानिवृत्त इस्को कर्मी हरिहर प्रसाद का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार की रात निधन हो गया। वह डॉ. बी आर अंबेडकर विद्यापीठ के जेनरल सेक्रटरी थे। इसके साथ ही वह हीरापुर डीप्रेस्ड क्लास लीग के वह आजीवन सचिव रहे। उनकी हमेशा से इच्छा रही कि डॉ. बी आर अंबेडकर विद्यालय को बेहतर किया जा सके।लेकिन न तो केंद्र सरकार न ही राज्य सरकार से उनको कोई मदद मिली। इस संदर्भ में आसनसोल के विशिष्ट उद्योगपति पवन गुटगुटिया ने बताया कि हरिहर प्रसाद इसी दुख को साथ लेकर इस दुनिया से चले गए। पवन गुटगुटिया ने कहा कि हरिहर प्रसाद ने यह स्कूल एससी/एसटी वर्ग के बच्चों के लिए खोला था। लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई। यहां तक की स्कूल में शिक्षक का भी प्रबंध नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल को किसी फायदे के लिए नहीं खोला था। एससी/ एसटी समाज के लोगों के विकास के लिए खोला गया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में इस स्कूल को खोलने के बाद भी इनको कोई फायदा नहीं हुआ।