Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

50 लाख की लागत से होगा निगा गुरुद्वारा का आधुनिकीकरण – राजा सिंह


जामुड़िया । जामुड़िया के निंघा स्थित निघा गुरुद्वारा का आधुनिकीकरण का कार्य बुधवार से शुरू किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख ग्रंथी सुरजीत सिंह ने अरदास करके कड़ा प्रसाद बांटने के बाद 5 लोगों ने नींव का पत्थर रखा। इसके बाद एक एक कर सभी संगत अर्थात आए लोगों ने इस पिलर में ढलाई के कार्य में कार सेवा की। सभी ने ढलाई के कार्य में सहयोग किया। इस मौके पर निघा गुरुद्वारा प्रधान राजा सिंह ने बताया कि बहुत दिनों से यहां हम लोग सोच रहे थे की गुरुद्वारे को सही ढंग से चलाने के लिए आधुनिकीकरण की जरूरत है, सामने की जो जगह थी। वह काफी पुरानी हो चुकी थी। कभी भी कोई हादसा हो सकता था। इसीलिए सभी को तोड़कर नए तरीके से नवीनीकरण का कार्य गुरु महाराज की कृपा से शुरू हो गया है। इस कार्य में लगभग 50 लाख की राशि खर्च होगी। यह सब सभी सांगतो के सहयोग से ही यह कार्य पूरा होगा। गुरु महाराज अपने कार्य खुद कैसे करवाने हैं। वह करवा लेंगे यहां पर नीचे और ऊपर बिल्डिंग बनाई जाएगी। दोतल्ला पर ग्रंथि सिंह की रहने की जगह साथ में और भी सिख संगत रह पाएंगे, गुरुद्वारा ग्रंथि सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा दरबार हॉल नया पहले ही हम लोग बना चूके है। लेकिन इसको सही ढंग से सुचारू व्यवस्था से और भी अच्छे ढंग से चलाने के लिए यह कार्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और इलाके की समूह सगतो के सहयोग से हो रहा है। काफी अच्छा है, कार्यक्रम के दौरान आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह, सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह, मनदीप सिंह लाली, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, निघा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपथित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *