कुल्टी में पानी की समस्या के खिलाफ बीजेपी समर्थकों ने किया सड़क जाम
कुल्टी । कुल्टी में पानी की समस्या के खिलाफ बीजेपी ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा के जिशान कुरैशी ने कहा कि रेलवे स्टेशन से 12 नंबर लोको लाइन तक लग भाग एक हजार से भी ज्यादा घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ। उसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ। आज से लगभग तीन से चार वर्षों पहले कुल्टी रेलवे स्टेशन से 12 नंबर लोको लाइन तक सड़क निर्माण किया गया था। उसके कुछ दिनों बाद ही पानी का पाइप बिछाने के चक्कर में पूरा रोड टूट गया फिर लगभग 2 सालो में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ। अभी तक फिर से सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क पर रोड नहीं जैसे पाव रोटी में माखन लगाया जा रहा। इतना पतला सड़क बन रहा आम जनता का पैसा कब तक बंगाल सरकार व आसनसोल नगर निगम बर्बाद करेगी। इसका जवाब नगर निगम को देना होगा। कुल्टी मंडल 2 के आदित्य नारायण शर्मा ने कहा कि बंगाल सरकार लगातार आम जनता का पैसा बर्बाद कर रही। इसको भाजपा इस तरह से बर्बाद नहीं करने देगी। नगर निगम से ने अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द कुल्टी के सभी वार्डो में पानी का कनेक्शन दे, नहीं तो बीजेपी हर वार्ड में आंदोलन करने पर मजबुर होगी। बीजेपी के डर से ममता बनर्जी बंगाल के सारे नगर निगम की चुनाव एक साथ नहीं करवा रही है। उनको डर है कि बंगाल के सभी नगर निगम में कहीं बीजेपी का कब्जा न हो जाए। आसनसोल नगर निगम में भाजपा का कब्जा होना पक्का है। इसी डर से ममता बनर्जी एक साल से चुनाव नहीं करवा रही।