गणतंत्र दिवस के मौके पर अंडाल ट्रैफिक की तरफ से बांटे गए कंबल
अंडाल । पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल सीमांचल के विभिन्न हिस्सों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी क्रम में अंडाल ट्रैफिक की ओर से भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अंडाल ट्रैफिक के अधिकारियों की तरफ से अंडाल इलाके के जरूरतमंद बच्चों के
बीच बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल मिठाई आदि बांटे गए। इसके साथ एक कोरोना के संक्रमण काल को मद्देनजर रखते हुए मास्क भी बांटे गए। इस मौके पर यहां अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी, अंडाल ट्रैफिक ओसी सिद्धार्थ नाथ सिल, एसीपी तुहीन चौधरी, अंडाल टीजी एसआई सुकांत बनर्जी, सुशांत चंद्रा और सिविक वॉलिंटियर रंजीत, हेमंत, देवाशीष, बिरजू गुप्ता, विश्वनाथ चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।