डीआरएम ने आसनसोल स्टेशन पर “लाइफ वाइटल्स” आउटलेट की सेवा शुरू की
आसनसोल । आसनसोल स्टेशन के 2 नम्बर प्लेटफार्म पर डीआरएम परमानंद शर्मा ने सोमवार लाइफ वाइटल्स और कॉम्बो पैक ब्रांड नाम के तहत डिस्पोजेबल बेड शीट्स, पिलो कवर्स, 3 प्लाई मास्क और एन-95 मास्क की बिक्री के लिए एनआईएनएफआरआईएस नीति के तहत एक आउटलेट का कामकाज शुरू किया। आसनसोल स्टेशन के ये सभी कोविड-प्रोटोकॉल-फ्रेंडली आइटम 50 रुपये के भीतर काफी उचित और प्रतिस्पर्धी मूल्य सीमा पर बिक्री पर हैं। इससे रेल यात्रियों और आसनसोल स्टेशन से आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी। लाइफ वाइटल्स पूर्वी भारत की सबसे बड़ी बीआईएस प्रमाणित मास्क निर्माण इकाई है जो रिलायंस, स्पेंसर वीआईपी आदि जैसी प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपने उत्पादों की आपूर्ति कर रही है। इस मौके पर एडीआरएम एमके मीणा, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन कौशलेंद्र कुमार, सीनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा, श्रीमा ग्रुप के विजय शर्मा, राजेश शर्मा, संदीप शर्मा, सौरव शर्मा, रवि शर्मा, इंद्रपाल सिंह अरोरा, भारत ठक्कर सहित अन्य मौजूद थे।