शिल्पांचल टुडे ने किया 75 नंबर वार्ड का सर्वेक्षण का कमोबेश लोग राज्य सरकार से संतुष्ट
बर्नपुर । शिल्पांचल की फिजाओं में चुनाव की बयार बहने लगी है। वक्त आ गया है कि आसनसोल नगर निगम इलाके के लोग अपने अपने वार्ड के लिए पार्षद का चुनाव करें। ऐसे में शिल्पांचल टुडे की टीम निकल पड़ी आसनसोल के विभिन्न वार्डों के दौरे पर और लोगों के चुनावी मूड को समझने की कोशिश करने। इसी क्रम में हम पहुंचे 75 नंबर वार्ड में। हमने इस वार्ड के विभीन्न इलाकों में घूम घूम कर लोगों से आने वाले निकाय चुनाव को देखते सवाल पूछे। बातचीत के क्रम में एक बात जो उभरकर आई वह यह कि लोग राज्य सरकार द्वारा दी गई सुविधाओ से कमोबेश खुश हैं। इनका कहना है कि इनके 75 नंबर वार्ड से कई दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन लोगों की मानें तो टीएमसी प्रत्याशी कंचन मुखर्जी की जीत की अच्छी संभावना है। इनका कहना था कि इनको राज्य सरकार की स्वास्थ्य साथी लक्ष्मी भंडार जैसी सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिला है। 75 नंबर वार्ड इलाके के सांता क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां पहले पानी की सबसे ज्यादा समस्या थी लेकीन अब पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है। हालाकि इनका कहना है कि अभी पानी एक ही बार दिया जा रहा है अगर दो बार पानी खोला जाए तो और बेहतर होगा। वहीं लोगों ने इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी संतोष जताया और कहा कि लोग यहां चैन से रह पाते हैं । हलकी डस्टबिन को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि और ज्यादा डस्टबिन लगाए जाते तो अच्छा होता। वहीं 75 नंबर वार्ड के बीपीएल आवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनको अब लक्ष्मी भंडार स्वास्थ्य साथी जैसी सरकारी सुविधाएं मिली हैं और वह इनसे खुश भी हैं। हालाकि यहां भी बेरोजगारी एक मुद्दे के रूप में सामने आई। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में लोगों के रोजगार छीन गए हैं ऐसे में अगर रोजगार की व्यवस्था हो जाए तो इनका वोट उसी प्रत्याशी को जाएगा। हालाकि यहां भी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद टीएमसी के कंचन मुखर्जी ही थे। घूमते घूमते जब हम नया बस्ती पहुंचे तो भोजन का समय हो चला था और इलाके की महिलाएं सब्जी खरीदने में व्यस्त थीं। हमने प्याज़ चुनने में व्यस्त एक महिला से आने वाले चुनाव को लेकर पूछा तो उन्होंने बताया कि चुनाव आ गया पार्टियां भी वोट के लिऐ आएंगी लेकिन जो इनको सुविधा देगी वह उसी पार्टी का समर्थन करेंगी। इनका कहना था कि इलाके के युवा बेरोजगार हैं उनके रोजगार के लिए कुछ इंतजाम करने की सख्त हो है। शिल्पांचल टुडे की टीम ने 75 नंबर वार्ड का जब दौरा किया तो एक बात जो उभरकर आई वह यह कि लोग अभी तक राज्य सरकार से जो सुविधाएं मिली हैं चाहे वह राशन कार्ड हो स्वास्थ्य साथी हो लक्ष्मी भंडार हो या विद्यार्थियों को मिलने वाली साइकिल आदि की सुविधा हो उस से खुश हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि इस वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी कंचन मुखर्जी को इसका फायदा भी मिले। सबसे बड़ी बात जो लोगों ने कही वह यह कि कंचन मुखर्जी उनके अपने हैं। टीएमसी प्रत्याशी से 75 नंबर वार्ड के लोगों का ये जुड़ाव टीएमसी प्रत्याशी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।