तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी नेहा शाव ने 88 नंबर वार्ड के कॉलेज पाड़ा, सालडांगा इलाकों के घर घर जाकर की चुनाव प्रचार
रानीगंज । नेहा शाव ने लोगों की समस्याओं को सुना और लोगों को उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर नेहा शाव, पायल शाव और तृणमूल कांग्रेस के कर्मी उपस्थित थी। इस मौके पर नेहा साव ने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी ने लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी जैसे योजनाएं शुरू की हैं। उससे इस वार्ड के लोग भी लाभान्वित हुए है। यही वजह है कि उनको ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं पड़ रही है और सभी कह रहे हैं कि वह आने वाले चुनाव में टीएमसी के पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में कुछ समस्याएं अभी भी हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि अगर उनको यहां से जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह इन समस्याओं को दूर करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि जैसे ममता बनर्जी ने दुआरे सरकार, दुआरे राशन जैसी योजना शुरू की है। ठीक उसी तरह अगर वह यहां से पार्षद बनती हैं तो वह दुआरे काउंसीलर जैसी परियोजना शुरू करेंगी। जिससे लोगों को अपने पार्षद तक पहुंचने में दिक्कत न आए।