सरस्वती पूजा के चंदा वसूली के नाम पर वाहन चालकों से मारपीट
पुलिस के सामने गाड़ी मे तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी भी दी
कुल्टी । पश्चिम बंगाल आसनसोल के डिसरगड़ ब्रिज के पास अवैध रूप से सरस्वती पूजा के चंदा वसूली के नाम पर इलाके के कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जिसमे इलाके के युवकों ने ब्रिज पर लगी पुलिस नाका चेकिंग के दौरान अवैध रूप से खुलेआम पुलिस के सामने सरस्वती पूजा करने के लिये चंदा वसूल रहे थे। पुलिस मुक दर्शक बनकर बैठी हुई थी। उसी दौरान कुचबिहार से रांची के लिये जा रही एक ट्रक में लदी कच्चे खीरे के खेप को रोक दिया। उनसे जबरन चंदा मांगने लगे ट्रक चालक ने चंदा वसूल रहे युवकों को जब चंदा दिया तो उन्होंने चंदे के रूप में ज्यादा पैसे की मांग की जिसके बाद ट्रक चालक ने ज्यादा पैसे देने से मना कर दिया। ट्रक चालक ने कहा की वह कई जगहों पर चंदा देते हुए आ रहा है। उसको आगे भी चंदा देना होगा। अगर सारा पैसा चंदा में ही उनका खर्च हो जायेगा तो उनको क्या बचेगा। जिसके बाद चंदा वसूल रहे युवकों ने ट्रक चालक को गाली गलौज कर दी और उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं कुछ युवकों ने ट्रक के कांच पर पत्थर भी मारे जिसमे ट्रक का कांच फुट गया और कांच का एक टुकड़ा ट्रक चालक के मुख पर जा लगा जिससे उसके मुख से रक्त निकलने लगा। वहीं स्थिति बिगड़ता देख मौक़े पर मौजूद पुलिस हरकत मे आई और ट्रक चालक से मारपीट करने वाले युवकों को शांत करवाया साथ ही चालक को इलाज के लिये अस्पताल ले गये। वहीं पुलिस चालक की शिकायत का इंतजार कर रही है। चालक अगर शिकायत करता है. तो उसके शिकायत पर पुलिस आरोपी युवकों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करेगी।