पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे देश को कोई आगे ले जा सकते हैं तो वह है ममता बनर्जी – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड की तृणमूल प्रत्याशी कविता यादव के समर्थन में राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर कई दल और नेता आकर लोगों के साथ खड़े होने का दावा करेंगे। लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद उनमें से किसी का भी पता नहीं चलेगा। मलय घटक ने कहा कि इस वार्ड से कांग्रेस ने कैसे प्रत्याशी को खड़ा किया है जो कुछ दिनों पहले तक टीएमसी में था टिकट न मिलने पर उसने एक ऐसे दल का दामन थाम लिया है जिसका विधानसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में बोलते हुए मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि कुछ भी हो जाए वह बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे और उन्होंने इसके लिए विधानसभा में एक बिल भी पास करवाया
जबकि जो कांग्रेस भाजपा के विरोध करने का दावा करती है। असम में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी वहां पर एनआरसी हो गया। मलय घटक ने दावा किया कि अगर पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे देश को कोई आगे ले जा सकते हैं तो हैं ममता बनर्जी। उन्होंने कहा कि शिल्पांचल के हिंदी भाषियों के लिए ममता बनर्जी ने जो किया है वह अभूतपूर्व है। इससे पहले कभी नहीं किया क्या उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिंदी यूनिवर्सिटी बनाया गया। मलय घटक ने उपस्थित लोगों से अपील की कि आने वाले नगर निगम चुनाव में कविता यादव को न सिर्फ जिताये बल्कि उनको इतनी भारी मतों से विजयी बनाए। वहीं उन्होंने 27 नंबर वार्ड में वोट पाने के लिए रुपए देने का प्रलोभन देने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भले अभी प्रलोभन दिया जाए लेकिन लोगों को यह समझ लेना होगा कि जो ऐसा कर रहे है। 12 तारीख के बाद वह जनता के साथ नहीं दिखेंगे। वहीं मलय घटक ने सभा को संबोधित करते हुए नारा दिया बीजेपी का नोट तृणमूल कांग्रेस को वोट। इस नारे के साथ मंत्री मलय घटक कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्य की मुख्यमंत्री ने जो करके दिखा दिया है। वह किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं कर पाए। भारतीय जनता पार्टी से अगर कोई लड़ने वाला पार्टी है तो वह ममता बनर्जी है। राज्य की मुख्यमंत्री ने राज में रह रहे लोगों के लिए कन्याश्री से लेकर स्वास्थ्य कार्ड आजीवन राशन फ्री कर दी है और देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय संस्थानों को बस बेचने वाले ही योजना लेकर आ रहे है। ममता बनर्जी इसका विरोध हमेशा करती रहेगी।
वहीं मलय घटक ने कहा कविता यादव आपकी घर की बेटी है। आप इन्हे वोट देकर तृणमूल कांग्रेस को मजबूत कर रहे है। इसलिए आप कविता यादव को वोट दें। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार 29 नंबर वार्ड में घर-घर नोट बांट रहे है। यह लोग नोट दे कर वोट खरीदना जानते है। तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सदस्य विष्णु देव नोनिया ने भी जितेंद्र तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा की जितेंद्र तिवारी ने हिंदी वासियों को बहुत बड़ा धोखा दिया है। हमारी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर भरोसा कर अमीर बनाया। उसके बाद एमएलए बनाकर विधानसभा भेजा और जिला का अध्यक्ष बनाया पर पर वह सब को धोखा देते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और आज यहां विकास की बात करते है। भारतीय जनता पार्टी के जितने भी नेता है। वह बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं मगर काम हमारे राज्य के मुख्यमंत्री जो बोलती है वह करके दिखाती है। वह किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। चाहे वह किसी भी धर्म जाति का क्यों न हो। विष्णुदेव नोनिया ने भी कविता यादव के पक्ष में सभी लोगों से वोट डालने की अपील की।