दुआरे स्कूल के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
आसनसोल । कोरोना महामारी के कारण बीते 2 सालों से स्कूल कॉलेज में पठन-पाठन बंद है। राज्य सरकार की तरफ से पराये में स्कूल जैसी एक योजना लायी गई है। लेकिन उन्हें स्कूलों में पठन-पाठन शुरू करने की मांग करते हुए ऑल बंगाल सेभ एडुकेशन सोसाइटी की ओर से आसनसोल घंटा घड़ी मोड़ पास एक सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर इस संगठन के संख कर्मकार, प्रवीर देवघरिया, प्रतीक पाठक, देवदास माजी, मो. सुल्तान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। मौके पर संख कर्मकार ने कहा कि जल्द से जल्द कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलना चाहिए। शिक्षा के लेकर व्यापार किया जा रहा है। प्राइमरी स्कूलों को एक साजिश के तहत बंद करने की कोशिश की जा रही है। गरीब बच्चों से उनकी शिक्षा को छिना जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिस तरीके से पराये पराये स्कूल खोलने की जो योजना बनाई है। यह पूरा गलत है। बच्चों को मैदान या फिर पेड़ के नीचे कैसे पठन पाठन किया जा सकता है। कितनी सारी समस्याएं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, बच्चों के अभिभावकों को एक जुट होकर इस आंदोलन शामिल होना होगा।