सुपर राइडर्स ने डीहीका को हराकर चैंपियन बना
बर्नपुर । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था पीस इंडिया की ओर से बर्नपुर के डीहीका हाई स्कूल में रविवार को एक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में डीहीका यूथ वर्सेस सुपर राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी। फाइनल मुकाबले में सुपर राइडर्स की टीम विजेता बनी। एक रोमांचक मुकाबले में सुपर राइडर्स के 25 के मुकाबले 24 अंकों से जीत हासिल की फाइनल मुकाबले के दौरान पीस इंडिया के संस्थापक चेयरमैन फिरोज खान(एफके), अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, जिला ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सुमन गुहा ठाकुरता के अलावा सचिंद्र नाथ सेनगुप्ता, वीरेंद्र नाथ माजी, श्यामल भंडारी स्वपन कुमार माजी मनोज सहित पीस इंडिया के सदस्य सोम्यदीप माझी शामिल थे। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार जर्सी और मेडल दिए गए। इस मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पीस इंडिया की तरफ से हमेशा कोशिश रहती है। उन इलाकों की प्रतिभाओं को एक मंच दिया जाए जहां के लोगों को अवसर नहीं मिलते। यही वजह है कि पीस इंडिया विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आगे लाने के लिए हमेशा कोशिश करती रहती है। आगे भी करती रहेगी। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन से डीहीका और आसपास के इलाके के लोगों में भारी खुशी देखी गई और सभी ने पीस इंडिया के इस कदम की सराहना की।
.