स्कीम फॉर एप्रूव्ड इंडस्ट्रियल पार्क की पहली बैठक वर्चुअल बैठक
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की पहली बैठक की गयी । वर्चूअल बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद ने की। इस कमेटी की बैठक कम से कम महीने में एक बार होगी और जरूरत पड़ने पर इस से पहले भी हो सकती है। आज की बैठक में 67 एकड़ के इंडस्ट्रीयल पार्क से जुड़े मुद्दे पर विशेश रूप से चर्चा हुई। उस से जुड़े कई मुद्दों का स्पष्टीकरण किया गया।
ज्ञात रहे की कुछ माह पहले राज्य सरकार ने प्राइवेट इंडस्ट्रीयल पार्क के मिनिमम लैंड को 20 एकड़ से घटा के 5 एकड़ कर दिया गया है। इस पर प्लॉट को विकसित करने का अधिकतम खर्च राज्य सरकार इंसेंटिव की मध्यम से देगी। अभी स्कीम फॉर एप्रूव्ड इंडस्ट्रियल पार्क (एसएआईपी) राज्य सरकार की प्रथम प्रथिमिकता है ताकि राज्य में औद्योगिक विकास जल्द से जल्द सम्भव हो।
16 सितंबर 2020 के गजट की धारा 6 के तहत इंडस्ट्रियल पार्क का विकास सिर्फ भारत सरकार द्वारा कम्पनीज ऐक्ट के धारा 8 में मान्यता प्राप्त औद्योगिक संघगठन ही कर सकते है। एसबीएफसीआई भी कम्पनीज ऐक्ट के धारा 8 के तहत मान्यता प्राप्त औद्योगिक संघगठन है और पश्चिम बर्दवान के अलावा दक्षिण बंगाल के अन्य जिलो में भी इस तरह के इंडस्ट्रीयल पार्क विकसित करने में सक्षम है।मौके पर कमेटी के अन्य सदस्य में एडीएम(जी) डॉ. अभिजीत शेवाले, एडीएम(डेवलपमेंट), एडीएम एलआर, दमकल विभाग और पर्यावरण विभाग के प्रभारी, जीएम डीआईसी सहित कमेटी के स्थायी सदस्य मौजूद थे। एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी विशेश आमंत्रित थे।
.