जदयू ने नेताओं ने कहा विकास कार्य किया तो वोट क्यों मानते है सतापर्टी
आसनसोल । आने वाले आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर आसनसोल के रामबंधु तलाव के मालती मंगल प्लाजा स्थित जनता दल(यूनाइटेड) कार्यालय में पार्टी की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी, प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्ता, चालीस नंबर वार्ड के बेबी सिंह, 41 नंबर वार्ड के राजन सिंह और 87 नंबर वार्ड के प्रत्याशी दिनेश मंडल, जदयू नेता प्रताप सिंह, अशोक सिंह, हेम नारायण सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस मौके पर अमिताभ दत्ता ने कहा कि उन्हें एक समय आशा थी कि ममता बनर्जी बंगाल के लिए कुछ विकास करेंगी। लेकिन वह भी अपने भाई और भतीजे के मुंह में पड़ गई और बंगाल की जनता का विकास भूल गई। उन्होंने इशारों इशारों में टीएमसी के आला नेताओं पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया। वहीं भाजपा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा बंगाल में सिर्फ हिंदू मुसलमान की राजनीति करना चाहती है। लेकिन बंगाल के विकास को लेकर उसके पास भी कोई योजना नहीं है। वही गुलाम रसूल बलियावी ने कहां कि अगर टीएमसी ने बंगाल के विकास के लिए काम किया है। चुनाव के दौरान प्रचार की क्या जरूरत है। अगर लोगों को टीएमसी के योजनाओं से लाभ हुआ है तो वह बिना प्रचार के पेटीएम से को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि यह सब टीम से नेताओं द्वारा अपने भ्रष्टाचार को ढकने के लिए किया जा रहा है।
.