वर्ष 2024 में देश का प्रधानमंत्री ममता बनर्जी को बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को मजबूत बनाना होगा – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । निगम के 44 नम्बर वार्ड स्थित बस्तीन बाजार में तृणमूल प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस की ओर से जनसभा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि वार्ड की विकास के लिए उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी की भारी बहुमत से विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि वामफ्रंट के 34 वर्षों के शासनकाल में जो नहीं हुआ वह सत्तापरिवर्तन के बाद 11 वर्षों में हुआ। राज्य सहित आसनसोल में चौतरफा विकास हुआ। आसनसोल अनगिनत विकास कार्य हुआ। विकास के नाम पर तृणमूल कांग्रेस को वोट दे। आसनसोल के 44 नम्बर वार्ड बाजार बहुल इलाका है। बाजार में विकास कार्य करने के लिए दीदी के सैनिक को जितना होगा। वहीं वर्ष 2024 में ममता बनर्जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उसके लिए तृणमूल कांग्रेस को मजबूत बनाना होगा। वहीं तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसएम जलाल ने कहा कि वह बीते 55 वर्षों से बस्तीन बाजार में आते है मगर बीते कुछ वर्षों से बस्तीन बाजार में आना छोड़ दिये। कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए यहां नफरत फैला दी है। उन्होंने कहा कि पहले यहां एक ही पंडाल में दुर्गापूजा और ईद मिलन होती थी। वह भाई चारे को लाना है। यह तभी संभव हो सकता है। जब अमरनाथ चटर्जी जैसे नेता को यहां का पार्षद बनाना होगा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने उन्हें उपहार के रूप में कैंची दिया। उन्होंने उसे लौटा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे कैंची नहीं सुई उपहार में चाहिए। कैंची काटने का काम करती है। जबकि सुई जोड़ने का काम करती है। बस्तीन बाजार के आपसी भाई चारे को लौटना होगा। इस मौके माकपा के दो नेता मंत्री मलय घटक के हाथ से तृणमूल का झंडा थामकर पार्टी में शामिल हुआ। मौके पर अमरनाथ चटर्जी, शिखा घटक, जगदीश शर्मा, अरुण शर्मा, शम्भूनाथ झा, असरफ अली, शाहिद परवेज, विजय शर्मा, राकेश केडिया, गोविंद शर्मा, अनिल जालान, मुकेश शर्मा, भुनेश्वर भगत, प्रकाश अग्रवाल, प्रेमचंद्र केशरी, मो. पुतुल सहित अन्य मौजूद थे।
.