जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल पर लगाया चुनाव में हिंसा का सहारा लेने का आरोप
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा जिला संयोजक जितेंद्र तिवारी ने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों से कहा कि प्रचार का दौर खत्म होने के बाद ऐसे किसी भी व्यक्ति को आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। जो यहां का वोटर नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चुनाव आयोग ने भी इस दिशा में दिशा निर्देश जारी किए है। लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सूचना है कि जामुड़िया, पांडवेश्वर, रानीगंज, बाराबनी आदि इलाकों से असामाजिक तत्व को लाया जा रहा है और उनको विभिन्न बूथों की परिक्रमा करवा कर जायजा लिया जा रहा है कि वह चुनाव के दिन किस तरह से बूथ कैपचरिंग कर पाएंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे सुरक्षाबलों द्वारा रूट मार्च किया जाता है। ठीक उसी तरह तृणमूल के यह असामाजिक तत्व भी एक तरह से रूट मार्च कर रहे हैं कि किस तरफ से आकर कैसे चुनाव के दिन बूथ कैपचरिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट आयुक्त से शिकायत की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि चुनाव को निष्पक्ष और स्वच्छ रखने के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल की जनता से भी आग्रह किया कि वह भी इस तरह की धांधली को रोकने के लिए आगे आए। क्योंकि हर एक इंसान को अपने इच्छा अनुसार वोट डालने का अधिकार है। वह किसी को भी वोट दे सकता है। लेकिन उसके मताधिकार के प्रयोग पर किसी तरह की बंदिश नहीं होनी चाहिए। जितेंद्र तिवारी ने आगे कहा कि टीएमसी द्वारा किए गए आंतरिक सर्वेक्षण में उनको समझ में आ गया है कि आसनसोल नगर निगम चुनाव में उनको इस 106 से 32 सीटें ही मिलेंगी यानी वह बोर्ड गठित नहीं कर पाएंगे। इसे देखते हुए वह आने वाले 12 तारीख को बड़ी मात्रा में धांधली करने की कोशिश करेंगे। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह से तृणमूल के नेता उकसाउ बयान दे रहे हैं। उसी से साबित होता है कि उनको समझ में आ गया है कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुआ तो उनकी हार निश्चित है। यही वजह से वह बयान देकर अपने कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्दल प्रत्याशियों को भी डराया धमकाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि तृणमूल को पता नहीं है कि कितने निर्दल प्रत्याशी भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने जोर देकर बताया कि निर्दल प्रत्याशियों को भाजपा का समर्थन मिला है। इसमें छिपाने की कोई बात नहीं है। इसके साथ ही जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अगर तृणमूल का बोर्ड गठित करना है तो उनको कम से कम 90 सीटें लानी होगी क्योंकि अगर टीएमसी को 60-62 सीटें भी मिलती है तो उसमें से 20-22 पार्षद भाजपा के पक्ष में आ जाएंगे। पत्रकार सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, दुर्गापुर के विधायक लखन घुरुई सहित अन्य मौजूद थे।
.