राज्य सरकार के राशन की गेंहू में मिला कीड़े
सालानपुर । सालानपुर प्रखंड के कल्याण ग्राम पंचायत अन्तर्गत चैनपुर गांव के पीसी सेन (पीडीएस)राशन दुकान से गरीब उपभोक्ताओं को कीड़े वाला गेंहू देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार परेश चंद्र सेन राशन(पीडीएस) दुकान से कीड़े लगा गेहूं उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था, मजबूर हो कर कुछ ने कीड़े लगा गेंहू लिया भी कुछ ने शिकायत भी की। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि दो दिनों से दुकान से राज्य सरकार द्वारा दी जा रही गेंहू में कीड़ा लगा हुआ गेंहू दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा अच्छे राशन भेजा जाता है जिसे राशन डीलर द्वारा बदल दी जाती है, मामले को लेकर राशन दुकान के संचालक पीसी सेन का कहना है कि जो गेंहू हमे डिस्ट्रुब्यूटर द्वारा दिया गया। वही गेंहू हम उपभोक्ताओं को दे रहे है, इस बार आये गेंहू में कई बोरी कीड़े लगे हुए। वहीं ब्लॉक फूड इंस्पेक्टर सुब्रत नास्कर ने मामले को लेकर बताया कि उपभोक्ताओं को खराब गेंहू नहीं दिया जायेगा, सभी खराब गेंहू के बोरो को डिस्ट्रुब्यूटर द्वारा बदली की जायेगी।
.