वामपंथी नेताओं ने की पर्यवेक्षकों के साथ मुलाकात निष्पक्ष स्वच्छ चुनाव करवाने की रखी मांग
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के लिए चुनाव 12 तारीख को कराए जाएंगे। इससे पहले इन सभी 106 वार्डों के चुनाव पर्यवेक्षक आसनसोल पहुंच गए। आसनसोल के सर्किट हाउस में इन पर्यवेक्षकों के साथ वामपंथी नेता पार्थ मुखर्जी, जयदीप मुखर्जी आदि ने मुलाकात की और आने वाले 12 तारीख के चुनाव को निष्पक्ष और स्वच्छ रखने की मांग की वामपंथी नेताओं का कहना था कि वह चाहता है कि आने वाला नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो, किसी प्रकार की कोई खून खराबा न हो। लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार मिले। वामपंथी नेताओं ने कहा कि इससे पहले के चुनावों में जिस तरह की अशांति हुई थी। उसकी पूर्णावृति ना हो। इसके लिए पर्यवेक्षकों को विशेष ध्यान रखना होगा। चुनाव पर्यवेक्षकों ने वामपंथी नेताओं की बातों को गौर से सुना और उनको आश्वस्त किया कि आने वाले 12 तारीख को चुनाव को निष्पक्ष स्वच्छ और बिना किसी खून खराबे के करवाने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
.