तालाब से युवक की शव बरामद, हत्या की आशंका
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के माधवपुर 11 नम्बर इलाके में एक बंद ओसीपी में जमे पानी से बुधवार की शाम एक युवक की संदिग्ध अवस्था में उसकी मोटरसाइकिल समेत शव बरामद की गई। मृतक की पहचान रियल काजोड़ा कोलियरी के नीचे सेंटर इलाका निवासी रोबिन यादव (24) के रूप में हुई। घटना के बाद युवक के निवास स्थान के लोगों में मातम का माहौल स्थापित हो गया। लोगों ने युवक की हत्या कर उसे तलाब में फेंकने का अनुमान लगाया।जहां से युवक की लाश बरामद हुई एक समय में वह ईसीएल का ओसीपी हुआ करता था जो फिलहाल बंद पड़ा है, जो बारिश का पानी जमने से तालाब के रूप में तब्दील हो चुका है। इलाके के लोग इस तालाब में स्नान करते है। रोज की भांति बुधवार की सुबह भी कुछ लोग तालाब में नहाने गए तो पानी के भीतर उनके पैरों तले एक मोटरसाइकिल मिली, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दिया। पुलिस ने पहुंचकर रस्सियों के सहारे मोटरसाइकिल को पानी से बाहर निकाला एवं थाने ले गई। मोटरसाइकिल के नंबर के सहारे मालिक का पता लगाया गया। जिससे पूछताछ करने पर युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार रात से ही गायब है। पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए तालाब के भीतर दिनभर युवक की खोजबीन की। अंत में शाम तकरीबन पांच बजे तलाब से युवक की शव बरामद हुई। जिसे पुलिस ने अपनी हिफाजत में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय मोहम्मद अजीज ने बताया कि मृतक के पिता महावीर यादव जो पेशे से एक ग्वाला है, दूध बेचकर इनका परिवार चलता है। वहीं मृतक बेरोजगार था जो सारा दिन दोस्तों के साथ घूमता था, जिसके पास एक पुराने मॉडल की पल्सर बाइक थी। मंगलवार की शाम वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से बाहर निकला तब से वह लापता था। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के तीन दोस्तों को अपनी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। हिरासत में लिए गए एक युवक के साथ मृतक की गहरी दोस्ती थी। मंगलवार की रात भी वह दोस्त मृतक के साथ था, ऐसे में इस घटना के पीछे उसके दोस्तों का हाथ होने का अनुमान लगया जा रहा है। पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। इस मौके एसीपी (अंडाल) ताहीद अनवर ने बताया घटना की छानबीन जारी है। शक के आधार पर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
.