छात्र नेता के हत्या मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन
आसनसोल । छात्र नेता अनीश खान की हत्या के विरोध में रविवार आसनसोल के बीएमआर मोड़ के सामने वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई और डीवाईएफआई की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इन दोनों संगठनों से जुड़े कर्मियों ने अनीश खान की हत्या का पुरजोर विरोध किया और राज्य सरकार और पुलिस से इसके लिए जवाब तलब किया। इनका कहना था कि पुलिस के पोषाक में आकर कुछ लोगों ने उनको मार डाला। एसएफआई और डीवाईएफआई के सदस्यों ने मामले की जांच की मांग की और दोषियों को सजा देने की बात उठाई। विदित हो की हावड़ा के आमता में छात्र नेता अनीश खान की हत्या कर दी गई थी। कल कुछ लोग उसके घर में गए थे जिनमें से एक पुलिस के पोषक में आया था। आरोप है की अनीश को छत से धक्का देकर फेंक दिया गया जिस से उनकी मौत हो गई। जिन पर हत्या का आरोप है। वह भागने में सफल रहे। अनीश एक समय एनआरसी और सीएए विरोधी आंदोलन से भी जुड़े हुए थे। इसी एसएफआई व डीवाईएफआई सदस्यों ने ऐसे उभरते छात्र नेता की हत्या का पुरजोर विरोध किया और दोषियों की सजा की मांग की।