नए बोर्ड के नेतृत्व में आसनसोल का सर्वांगीण विकास होगा – सचिन राय
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट उद्योगपति सचिन राय ने विधान उपाध्याय को मेयर बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो फैसला किया है। वह इस क्षेत्र के विकास में सहायक होगा। सचिन राय ने कहा कि विधान उपाध्याय, अभिजीत घटक, अमरनाथ चैटर्जी सबको प्रशासन में लंबे समय का अनुभव है। इसे आने वाले समय में यहां की जनता को इसका लाभ मिलेगा। सचिन राय ने आशा व्यक्त की अब आने वाले समय में नगर निगम की नई बोर्ड किसी काम में अनुमति मिलने में जो बेवजह की देरी होती है। उसे सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दूर करेगी। इसके साथ ही रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे। क्योंकि रियल एस्टेट क्षेत्र में रोजगार के बहुत ज्यादा अवसर है। वहीं उन्होंने दुर्गापुर की तर्ज पर आसनसोल में भी इंडस्ट्रियल और मेडिकल हब बनाने पर ज़ोर दिया। सचिन राय ने कहा कि फॉस्बेक्की और क्रेडाई की तरफ से आसनसोल नगर निगम के नए बोर्ड से इस क्षेत्र में छोटे और मझौले उद्यम को बढ़ावा देने साथ ही बंद पड़े कारखानों में इन छोटे और मझौले उद्यम को स्थापित करने का आग्रह किया जाएगा। जिस से आसनसोल फिर से उद्योग के मामले में अपनी पुरानी साख को हासिल कर सके। ट्रैफिक जाम आसनसोल की एक बहुत बड़ी समस्या करार देते हुए सचिन राय ने जीटी रोड और एसबी गोराई रोड पर दो फ्लाई ओवर बनाने और रास्तो को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में नए बोर्ड को सक्रिय होने की अपील की। इसके लिए उन्होने एक सर्वदलीय बैठक करने की भी बात कही। इसके साथ ही सचिन राय ने कहा कि फ्लाई ओवर को पीपीपी मॉडल पर चलाना संभव नहीं है क्योंकि एक वाणिज्यिक संगठन के लिए फ्लाई ओवर से टोल टैक्स वसूलना या इस तरह के काम करना मुश्किल है। कोलकाता में भी कहीं भी इस तरह से पीपीपी मॉडल पर फ्लाई ओवर नहीं हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों में पीपीपी मॉडल लागू करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की को विभिन्न योजनाएं हैं। उनमें पीपीपी मॉडल संभव है । उन्होंने आशा व्यक्त कि आने वाले समय में नए बोर्ड के नेतृत्व में आसनसोल का सर्वांगीण विकास होगा।