छात्र नेता अनीश खान की हत्या के विरोध में सीपीआईएमएल का प्रदर्शन
आसनसोल । छात्र नेता अनीश खान की हत्या के विरोध में मंगलवार आसनसोल के रवींद्र भवन के सामने सीपीआईएमएल की तरफ से पथ सभा का आयोजन किया गया। दलित और संख्या लघु गणमंच के सदस्य थे यहां उपस्थित थे। इस मौके पर सीपीआईएमएल नेता प्रदीप बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से अनीश खान की हत्या की गई है। वह नाकाबिले बर्दाश्त है। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी में हत्यारे आए थे और अनीश की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि इससे प्रशासन कितनी लचर है यह बात सामने आती है। उन्होंने अनीश हत्याकांड में असली दोषियों को सजा देने की मांग की और इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। वहीं बीरभूम के देवचा पचामी में कोयला उत्खनन के लिए राज्य सरकार द्वारा ओसीपी बनाने का भी विरोध करते हुए प्रदीप बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों से उनके जल जंगल जमीन के अधिकारों को छीनना चाहती है। जो वह कभी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को उनके पुश्तैनी जमीन से कोई नहीं हटा सकता और उनके इस अधिकार की रक्षा के लिए सीपीआईएमएल हमेशा संघर्ष करता रहेगा। प्रदीप बनर्जी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में इस तरह के विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं अगर कहीं भी प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया तो आने वाले समय में वह और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, सोमनाथ चटर्जी, स्वदेश चटर्जी सहित दोनों संगठनों के तमाम सदस्य और समर्थक उपस्थित थे।
.