तृणमूल के दो गुट में पुरानी विवाद को लेकर हंगामा, बमबाजी का आरोप
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर थाना अंतर्गत ईसीएल के सोनपुर बाजारी ओसीपी के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सोनपुर बाजारी गांव के सामने मंगलवार की सुबह प्रदर्शन करने पहुंचे खुट्टाडीह एवं श्यामला गांव के लोगों ने उनके ऊपर दूसरे गुट के लोगों द्वारा गोलीबारी एवं बमबाजी करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद इलाके में आतंक के साथ-साथ तनाव का माहौल फैल गया। श्यामला ग्राम पंचायत सदस्य सोमनाथ मंडल ने कहा कुछ दिन पहले खुटाडीह मोड़ पर ईसीएल के ओवरलोड डंपर से दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाई करने की बात कही थी। कोई कार्यवाई नहीं होने के कारण फिर से सड़क पर कोयला लदे ओवरलोड डंपर चल रहे है। इसी के विरोध में हम लोग ईसीएल के वाहनों को रोककर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से जमा हुए थे, इसी बीच ढाई दर्जन से अधिक लोग मोटरसाइकिल से यहां पहुंचे एवं बम फेंकने तथा गोलियां चलाने लगे। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों गुटों के लोग तृणमूल के समर्थक है। जिनके बीच किसी बात को लेकर एक लंबे समय से विवाद चल रहा है।
.