एसएफआई और डीवाईएफआई समर्थकों ने पथावरोध कर किया थाना घेराव
आसनसोल । आलिया विश्वविद्यालय के छात्र अनीश खान की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत को लेकर शनिवार एसएफआई और डीवाईएफआई की तरफ से पांचला में एसपी कार्यलय के घेराव का कार्यक्रम लिया गया था। एसएफआई और डीवाईएफआई सदस्यों द्वारा पुलिस पर उनके शांतिपूर्ण आंदोलन पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके खिलाफ एसएफआई और डीवाईएफआई सदस्यों ने आसनसोल दक्षिण थाना के सामने पथावरोध कर थाना घेराव किया। डीवाईएफआई नेता विक्टर आचार्या ने कहा कि आज जिस तरह से पांचला में एसएफआई और डीवाईएफआई सदस्यों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उनका सवाल था कि जब भी एसएफआई या डीवाईएफआई शांतिपूर्ण आंदोलन करती है तो पुलिस लाठीचार्ज क्यों करते है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब आज सुबह साढ़े दस बजे के बाद अनीश के शव को निकालकर फिर से फोरेंसिक जांच करना था तो पुलिस अधिकारी रात के तीन बजे चुपचाप शव को निकालने क्यूं गए? इसके साथ ही उन्होंने मीनाक्षी मुखर्जी सहित पांचला में गिरफ्तार वामपंथी कर्मियों की निशर्त रिहाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक उनको छोड़ा नहीं जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। विक्टर आचार्या ने कहा कि उनके इस आंदोलन में आम जनता का भी पूरा समर्थन है।
.