निघा गुरुद्वारा बिल्डिंग का ढलाई का कार्य हुआ शुरु – प्रधान राजा सिंह
जामुड़िया । शनिवार के दिन जामुड़िया स्थित निंघा गुरुद्वारा प्रांगण में गुरुद्वारा के नए भवन का ढलाई का कार्य शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा ग्रंथि ज्ञानी सुरजीत सिंह ने अरदास की इसके पश्चात पांच लोगों ने ढलाई सामग्री डालकर कार्य आरंभ किया। जिसके पश्चात आए सभी लोगों ने एक-एक कर ढलाई के कार्य में सहयोग किया। गुरुद्वारा के प्रधान राजा सिंह ने बताया कि भवन निर्माण में 60 लाख की लागत आ रही है। 14 सौ वर्ग फीट की एरिया का ढलाई कार्य शुरू हुआ है। इस भवन में ग्रंथ साहिब के रहने के लिए कमरा, जूता रखने के लिए जोड़ा घर एवं लंगर भवन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में निघा गुरुद्वारा के सचिव जितेंद्र सिंह, मुख्य सलाहकार अमरजीत सिंह, दिलीप सिंह, गरप्रीत सिंह, महेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, अजमानी गुलशन सिंह, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कर, सदस्य मनदीप सिंह लाली के साथ गुरु सेवा दल के प्रीतपाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।
.