चित्रांकन प्रतियोगिता व तस्वीर मेला का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल बीएनआर के पास रवींद्र भवन के दूसरी मंजिल में चंद्रीमा राय चौधरी की अगुवाई में 15 साल तक के बच्चों के लिए एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कुल 60 बच्चों ने हिस्सा लिया। इससे पहले रवींद्र भवन के सामने तस्वीर मेले का भी आयोजन किया गया था। जिसका उदघाटन प्रख्यात चित्र कर सत्येन गांगुली के बेटे सुमित गांगुली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर चंद्रिमा राय चौधरी ने कहा कि आसनसोल में खाद्य मेला, पुस्तक मेला सहित विभिन्न मेलों का आयोजन होता है। लेकिन तस्वीर मेले का आयोजन इससे पहले कभी नहीं हुआ। नई पीढ़ी को चित्रकारी की तरफ आकर्षित करने के लिए तस्वीर मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले का यह चौथा साल है। इसका मकसद लोगों में चित्रकारी को लेकर रुझान बढ़ाना है। चंद्रिका राय चौधरी ने कहा कि वह आगे भी चित्रकारी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की कोशिश करती रहेंगी।
.