भाजपा की ओर से बुलाए गए बंद के खिलाफ में तृणमूल ने निकाली रैली
आसनसोल । राज्य में बीते रविवार नगर पालिका चुनाव हुए थे। चुनाव में धांधली, लूट और मारपीट का आरोप लगाते हुए भाजपा की तरफ से राज्य में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया था। इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से बीएनआर स्थित रवींद्र भवन से एक रैली निकाली गई। इस रैली का मकसद भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद का विरोध करना था। इस रैली में टीएमसी पार्षद उत्पल सिन्हा, बबीता दास, राजेश तिवारी, कंचन मुखर्जी, शंपा दां, तृप्ति चटर्जी, सोमा घोष, सूजन दां, वैद्यनाथ मुखर्जी, सुदीप चौधरी, आलोक बोस, मदन मोहन चौबे, विश्वरूप दत्ताराय(किंग), मो. साजिद सहित अन्य टीएमसी कर्मी और समर्थक उपस्थित थे। रैली तृणमूल भवन से शुरू होकर भगत सिंह से फिर वापस तृणमूल भवन पर आकर खत्म हुई। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उत्पल सिन्हा ने कहा कि आज बंगाल की जनता ने जिस तरह से भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद को अस्वीकार किया है इसके लिए वह बंगाल की जनता के आभारी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद का जनजीवन पर कोई असर नहीं पड़ा। दुकानें खुली है बाजार खुले हैं और परिवहन व्यवस्था भी पूरी तरह से खुली हुई है। उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब यह होता है कि बंगाल की जनता ने भाजपा और उसके आदर्शों को अस्वीकार कर दिया है। उत्पल सिन्हा ने आगे कहा कि हमने देखा है कि किस तरह से बीते विधानसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव में आसनसोल की जनता ने भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकत को धराशाई किया है। उत्पल सिन्हा ने साफ कहा कि बंगाल की धरती पर भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकत की कोई जगह नहीं है।
.