आईआरसीटीसी की तरफ से 20 मार्च से दक्षिण भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन यात्रा को शुरू
आसनसोल । रेल मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से 20 मार्च से दक्षिण भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन यात्रा को शुरू करने का निर्णय लिया है। उक्त बात की जानकारी आईआरसीटीसी के अधिकारी निखिल प्रसाद और कुमारी चंद्रप्रभा ने आसनसोल स्टेशन के पांच नम्बर प्लेटफार्म के ऊपर जन आहार रेस्टोरेंट में पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि भारत दर्शन के अंतर्गत तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और पुरी मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा 20 मार्च को तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन द्वारा मुंगेर से शुरू होगी। इसके बाद भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज तीन पहाड़ बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट, बोलपुर, बर्दवान, दानकुनी, अंडाल, मेचेदा, खड़कपुर होते हुए जाएगी। इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन का किराया 900 रुपए नॉन एसी कमरों के लिए और एसी कमरों के लिए 15 सो रुपए है। 11 दिनों के इस यात्रा के लिए नॉन एसी यात्रियों को कुल 10395 रुपए और ऐसी यात्रियों को 17325 रुपए देने होंगे। इस पैकेज में नॉन एसी यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा धर्मशाला में रात्रि विश्राम शाकाहारी भोजन नाश्ते की व्यवस्था और नॉन एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण यात्रा बीमा सुविधा के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं एसी यात्रियों को 3 एसी क्लास में यात्रा होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन नाश्ते के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही नॉन एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण यात्रा बीमा सुविधा के साथ कराया जाएगा। क्योंकि अभी भी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है। इस वजह से सभी कोच और पैंट्री कार का समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा। सभी धर्मशाला एवं होटल के रूमों को यात्रियों द्वारा चेक इन से पहले सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही सभी वॉशरूम की भी समय-समय पर सफाई की जाएगी। यहां तक की यात्रियों के सामान का भी समय-समय पर सैनिटाइजेशन होगा। इस यात्रा के दौरान अगर कोई यात्री कोरोना से संक्रमित होता है और यात्रा कैंसिल करता है तो उसको उसके पैसे पूरी तरह से वापस कर दिए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव साहिबगंज, तीन पहाड़ बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट, बोलपुर, बर्दवान, दानकुनी, अंडाल, मेचेदा, खड़कपुर में बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन सभी स्टेशनों पर यात्रा की टिकट बुकिंग करने के लिए यात्री आईआरसीटीसी के 24 घंटे के हेल्पलाइन नंबर 9002040142 पर संपर्क कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन ईजेडपीएसटीटी 10 IRCTC tourism .com और फूड प्लाजा या फिर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध है।
.