बीरभूम के दंपति ने शादी की सालगिरह पर देहदान करने का लिया संकल्प
बीरभूम । शादी की सालगिरह समारोह में पति-पत्नी ने मरणोपरांत देहदान की प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर की। बीरभूम के दंपति ने एक मिसाल कायम की। दुबराजपुर नगर पालिका, बीरभूम के वार्ड संख्या 12 निवासी स्वरूप आचार्य (48) पेशे से एक जाने माने वकील हैं। उनकी पत्नी सुमना चक्रवर्ती (38) शिक्षिका हैं। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। मंगलवार उनकी 18वीं शादी की सालगिरह थी। इस दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह एक असाधारण सोच के साथ मनाई। पति-पत्नी ने मानव सेवा के संकल्प को ध्यान में रखते हुए मरणोपरांत देहदान की प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर किए। विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर दोनों की सहमति से रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संस्था प्रभारी बीरभूम वालंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन के सह अध्यक्ष प्रियनील पाल ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किये। संयोग से यह एजेंसी जिले के सिउरी, रामपुरहाट, बोलपुर-तीन अनुमंडलों का प्रभारी है। इस दिन स्वरूप और सुमना ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर जिले में एक मिसाल कायम की।
.