जरूरतमंदों बच्चों के बीच बांटे गए पठन-पाठन साम्रगी
सालानपुर । बनजेहमरी कोलियरी में भुइयां समाज उत्थान समिति की ओर से बुधवार को बनजेहमरी एफपी स्कूल के सभी बच्चों को कलम, कॉपी, किताब, सिलेट, पेंसिन इत्यादि दे कर प्रोत्साहित किया गया। आज के समय जहां सभी आर्थिक रूप मजबूत अपने बच्चों को सीबीएसई, कान्वेंट और आईसीएसई के बड़े स्कूल में ही अपने बच्चों को पढ़ाने लिखना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामों में छोटी छोटी स्कूल में अधिकतम गरीब परिवार के बच्चे ही पढ़ना लिखना पड़ता है। उन सभी बच्चों को भुइया समाज उत्थान समिति के ओर से पठन पाठन की सामग्री
देकर प्रोत्साहित करता है। भुइयां समाज उत्थान समिति के राज्य अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां ने कहा कि कोविड 19 में दिन मज़दूरी करने वाले गरीब तबके के लोगों के बच्चे को बहुत दिकत का सामना करना पड़ रहा है। इसी लिए भुइयां समाज के द्वारा कई ग्रामीण प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद 150 बच्चे को कॉपी ,कलम पेंसिल, सिलोट, किताब आदि दिया गया। आगे भी इस तरह का काम भुईया समाज द्वारा करते रहेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित जीतू भुईया, दासु भुईया सहित बनजेहमरी सिमित के सदस्य थे।
.