30 और 31 नंबर वार्ड के बाशिंदों के लिए लगाया गया दुआरे सरकार शिविर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद से ही पूरे प्रदेश में दुआरे सरकार योजना के तहत शिविर लगाए जा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार आसनसोल के बेलडंगाल में दुआरे सरकार शिविर लगाया गया जिसमें 30 और 31 नंबर वार्ड की जनता को राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। इस मौके पर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। इसके साथ ही जिन लोगों ने अब तक कोरोना
के वैक्सीन नहीं लगाए हैं उनको वैक्सीन लगाया गया। यहां डॉ प्रियंका राय, सूचना पुईतुंडि की अगुवाई में लोगों के स्वास्थ्य जांच किए गए और वैक्सीन लगाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी शिखा सरकार, मंजू पांडेय, मनी बाउरी, रेखा नाथ, पूर्णिमा चटर्जी आदि उपस्थित थे। यहां 30 नंबर वार्ड की टीएमसी पार्षद गोपा हलदर और 31 नंबर वार्ड की टीएमसी पार्षद आशा प्रसाद भी उपस्थित थी। इन दोनों ने कहा कि वह दोनों यहां यह सुनिश्चित करने
के लिए आई है कि दुआरे सरकार शिविर में आने वाले लोगों को राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ पाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना दुआरे सरकार योजना का लाभ सभी को मिले। यह सुनिश्चित करना उनका एकमात्र लक्ष्य है।
.