पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने किया कई सरकारी योजनाओं का उदघाटन
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने गुरुवार को दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के प्रतापपुर पंचायत क्षेत्र में कई सरकारी योजनाओं का उदघाटन किया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, प्रतापपुर पंचायत अध्यक्ष राजेश किस्कू, उपप्रमुख संजय मुखर्जी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। उदघाटन समारोह के दौरान सोलर प्लांट, रिएक्टर के साथ महाशमशान घाट महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष कक्ष, एम्बुलेंस रखने के लिए गैरेज और स्वयं सहायता समूह के कार्यालय का उदघाटन किया गया। इस संदर्भ में पंचायत के उप प्रमुख संजय मुखर्जी ने कहा कि पंचायत का बिजली बिलों पर काफी पैसा खर्च होता था। उस लागत को बचाने के लिए पंचायत कार्यालय की छत पर सात लाख रुपये खर्च कर सोलर पैनल लगाए गए है। बरगड़िया क्षेत्र में 15 लाख रुपये की लागत से भट्टी सहित महाश्मशान का निर्माण किया गया है। साथ ही करीब दो लाख रुपये की लागत से महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष कक्ष बनाया गया है। उदघाटन के बाद विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ साथ प्रतापपुर में भी काफी विकास कार्य हुए है। यह काम इसके नए उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे।
.