बकाया वेतन की मांग पर बीएसएनएल के अस्थायी कर्मचारियों ने दिया धरना
आसनसोल । बीएसएनएल टेलीकॉम अनलिस्टेड कैजुअल लेबर एसोसिएशन के करीब 57 सदस्यो ने कन्यपुर के बीएसएनएल जीएम कार्यालय में आईएनटीटीयूसी से सम्बद्ध फोरम ऑफ बीएसएनएल एग्जेक्युटिव एसोसिएशन के बैनर तले विश्वरूप दत्ताराय(किंग) के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विश्वरूप दत्ताराय(किंग) ने कहा कि अक्टूबर वर्ष 2019 तक इनलोगों को ठीक ठाक वेतन मिला। उसके बाद से वेतन को लेकर समस्या शुरु होने लगी। श्रमिकों का वेतन चार चार महीने तक रूका हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में इनके सामने बहुत परेशानियों का सामना करना पर रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रबंधन से गुहार लगाई गई है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं आसनसोल में बीएसएनएल के जीएम संजीव कुमार ने बताया कि बीएसएनएल में चल रही आर्थिक परेशानी के कारण वेतन मिलने में देरी हो रही है। लेकिन अब जबकि हालत पहले से बेहतर हैं तो कॉरपोरेट कार्यालय से अब जिनके वेतन बकाया है उनके नामों की सूची मंगवाई जा रही है। आशा है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
.