अनीस खान मौत की गुत्थी सुलझाने में कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग
बर्नपुर । कांग्रेस की ओर से रहमत नगर मस्जिद के सामने सभा किया गया। कांग्रेस की तरफ से आलिया विश्वविद्यालय के छात्र अनीस खान की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई। कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी ने कहा कि जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष की नेत्री थी। तब राज्य में होने वाली छोटी से छोटी घटना के लिए भी सीबीआई जांच की मांग किया करती थी। लेकिन आज जब अनीस खान के परिवार के लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की मांग को दरकिनार करते हुए सीट जांच पर जोर दे रही है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जांच की मांग पर एक एएसआई और एक सिविक वॉलिंटियर को बर्खास्त किया गया है। लेकिन क्या एक एसआई और सिविक वॉलिंटियर अपनी मर्जी से अनीस खान के घर जा सकते है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की से जरूर थी। तभी यह लोग उसके घर गए थे। उन्होंने कहा कि जब राज्य की मुख्यमंत्री खुद पुलिस मंत्री हैं तो राज्य की पुलिस के खिलाफ पुलिस अधिकारियों द्वारा गठित सीट की जांच पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने सीबीआई जांच की जरूरत पर बल दिया। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुसलमानों का वोट तो ले लेती है, लेकिन उनको इंसाफ नहीं दिलाती और वहीं मुख्यमंत्री अब उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रचार के लिए जा रही हैं और खुद को मुसलमानों का मसीहा के रूप में दर्शा रही है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि अविलंब सीबीआई जांच की जाए और अनीस खान के रहस्यमय मृत्यु के पीछे जो भी दोषी है, उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर कांग्रेस नेता शाह आलम, शहनाज बानो, एजाज तनवीर, इमरान रिजवी, एडवोकेट एजाज अहमद सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।
.