घर में बन रहा था बम, बिहार के भागलपुर में अचानक हुए विस्फोट में 9 की मौत
भागलपुर । उत्तरी शहर भागलपुर के पास एक बम विस्फोट में बच्चों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके में एक मकान के अंदर धमाका हुआ, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। धमाका इतना जोरदार था कि घर पूरी तरह से ढह गया और जमीन पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के तीन घर तबाह हो गए। वहीं, आसपास के कई घरों की दीवारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके से 200 से 300 मीटर की दूरी पर टूटे हुए घर का मलबा बिखरा मिला। इस दौरान बगल के घर में सो रहे लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट ने इलाके को करीब दो किलोमीटर तक हिलाया और चार किलोमीटर दूर तक गूँज सुनाई दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मलबे से कई लोगों को बचाया, लेकिन पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया।
भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जिस घर में धमाका हुआ, वहां आतिशबाजी की जा रही थी। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, पड़ोसियों और कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतिशबाजी के पीछे घर में बम रखा गया था। भागलपुर बम विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव कार्य जोरों पर है। कई और लोगों के अभिभूत होने की संभावना है।