गारुई नदी की हालत देख मेयर हुए आश्चर्यचकित
आसनसोल । आसनसोल रेलपार की गारूई नदी में जलस्तर बढ़ने से इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने अपने पदभार संभालते पहले गारुई नदी की साफ-सफाई की बात कही थी। उसी के आधार पर शुक्रवार को वह निगम की पूरी टीम के साथ नदी का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान वह नदी की हालत देख कर आश्चर्यचकित हो गये। उनके साथ भावी उपमेयर अभिजीत घटक एवं वसीम उल हक, पार्षद अनिमेष दास, डा. देवाशीष सरकरा, नगरनिगम के अभियंता एवं सैनिटेशन विभाग के अधिकारी तथा कर्मी और लैंड विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे। अभी तक रेलपार इलाके में ही नदी पर कब्जा को लेकर लोग चिंतित थे। लेकिन रिहायशी सृष्टिनगर में नदी के कब्जे को देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गये। बिधान उपाध्याय ने कहा कि नदी का दायरा कितना है। इसे मापने का निर्देश दिया गया है, इसके बाद जो भी अवैध कब्जा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। शहर को बाढ़ की भव्याह स्थिति से बचाने के लिए जो भी कदम उठाना होगा किया जायेगा